बिहार : रील्स बनाने में गई 3 नाबालिग की जान, वीडियो बनाने के दौरान बूढ़ी गंडक में डूबा

बिहार : रील्स बनाने में गई 3 नाबालिग की जान, वीडियो बनाने के दौरान बूढ़ी गंडक में डूबा

MOTIHARI : इन दिनों सोशल मीडिया साइट पर रेल बनाने का एक अलग सा चलन आ गया है। वर्तमान दौर में बहुत सारे लड़के - लड़कियां पॉपुलर होने को लेकर रील बनाते हुए नजर आते हैं। लेकिन, कभी कभी यही रील बनाना भी जान लेने तक पहुंच जाता है। अब एक ऐसा ही मामला पूर्वी चंपारण से निकल कर सामने आया है। जहां रील बनाने के दौरान 3 नाबालिग की जान चली गई है।


मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण के टिकुलिया गांव में बूढ़ी गंडक नदी में यूट्यूब चैनल के लिए रील्स बनाने के चक्कर में तीन नाबालिग लड़कों की डूबने से मौत हो गई। एसडीआरफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को बरामद कर लिया। 


इस घटना में मृत शवों की पहचान मंजीत कुमार (14), पीयूष कुमार (15) और प्रिंस कुमार (14) के रूप में हुई है।


बताया जा रहा है कि, ये तीनों यूट्यूब के लिए रील्स बनाने के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव बूढ़ी गंडक नदी में गिर गए। जहां डूबने से तीनों की मौत हो गई।


वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीण जगदीश साह ने बताया कि रील्स बनाने के दौरान एक लड़का खुद पर से नियंत्रण खो बैठा और नदी में गिर पड़ा। उसे बचाने के चक्कर में दो अन्य लड़के भी नदी में डूब गए। नदी में तीन लड़कों के डूबने की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया लेकिन शवों का पता नहीं चल सका।


इधर, इस पूरे मामले को लेकर मोतिहारी के एसडीएम श्रेष्ठ सुमन ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ की एक टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। शवों को निकालने में लगभग 10 घंटे का ऑपरेशन लगा। वहीं सीओ पिंटू कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि दी जायेगी।