बिहार: रंगदारी नहीं देना दुकानदार को पड़ा भारी, बदमाशों ने युवक को मारी गोली; पिता को भी किया घायल

बिहार: रंगदारी नहीं देना दुकानदार को पड़ा भारी, बदमाशों ने युवक को मारी गोली; पिता को भी किया घायल

BEGUSARAI: बेगूसराय में रंगदारी नहीं देने पर बेखौफ बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया है। घायल युवक के पिता द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उसे भी लाठी डंडे से हमला कर जख्मी कर दिया। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर घाट की है।


घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम पहुंचकर दोनों घायलों को साहेबपुरकमाल पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। घायल युवक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मलीहपुर गांव वार्ड 11 निवासी बैजनाथ रजक का 22 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार के रूप में हुई। 


घायल युवक के पिता बैजनाथ रजक ने बताया कि बदमाश बिट्टू कुमार लगातार पैसे की डिमांड करता रहता है और दुकान से बिस्कुट-पानी जबरदस्ती लेकर चला जाता है। शुक्रवार को करीब तीन बजे वह दुकान से जबरदस्ती बिस्किट लेकर चला गया। उसके बाद अपने सहयोगियों को भेज कर दुकानदार प्रीतम कुमार को अपने यहां बुला रहा था और नहीं जाने पर बदमाशों ने 50 हजार की डिमांड कर दी।


जिसका विरोध करने पर पहले तो लाठी डंडे से पिटाई करने लगा बीच बचाव घायल प्रीतम के पिता बैजनाथ रजक जब बचाने गया तो उसे भी लाठी डंडे से पीट कर जख्मी कर दिया। घायल के पिता बैजनाथ द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मारकर दुकानदार प्रीतम कुमार को घायल कर दिया है। 


घायल के पिता ने बताया कि रजनीश कुमार का बेटा बिट्टू कुमार, ललन कुमार और राजेश कुमार ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। यह सभी बदमाश मल्हीपुर का रहने वाला है। मल्हीपुर घाट पर शराब तस्करी और गांजे बेचने का कारोबार करता है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुट गई है।