बिहार: रामलीला देखने गई थी दिव्यांग लड़की, बदमाशों ने अगवा कर किया गंदा काम

1st Bihar Published by: Updated Sun, 04 Dec 2022 03:35:52 PM IST

बिहार: रामलीला देखने गई थी दिव्यांग लड़की, बदमाशों ने अगवा कर किया गंदा काम

- फ़ोटो

MOTIHARI: मोतिहारी में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने दिव्यांग लड़की को अगवा करने के बाद उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। तीन दिन पहले लड़की रामलीला देखने के लिए गई थी, इसी दौरान बदमाशों ने उसे अपनी हवश का शिकार बनाया। सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आने के बाज एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है। घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है।


बताया जा रहा है कि पीड़ित किशोरी बीते एक दिसंबर की रात गांव में चल रहे रामलीला को देखने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान बीच रास्ते में बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और एक कमरे में ले जाकर उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया। देर रात तक जब किशोरी घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। जिसके बाद किशोरी के परिजन उसे गांव में काफी देर तक तलाश करते रहे लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल रहा था।बाद में पीड़िता की मां उस लड़के के घर गई जिसके साथ उसकी बेटी रामलीला देखने के लिए घर से निकली थी।


पीड़ित लड़की युवक के कमरे में बेहोश पड़ी थी। बेटी की दुर्दशा को देख मां का कलेजा कांप उठा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बेहोश किशोरी को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पूरे मामले पर अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद गांव छोड़कर फरार हो गए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया है, जो मामले की जांच कर रही है।