Bihar : राजधानी में चोरों का आतंक जारी, दुकान की दीवार तोड़कर किया चोरी, CCTV में रिकॉर्ड

Bihar : राजधानी में चोरों का आतंक जारी, दुकान की दीवार तोड़कर किया चोरी, CCTV में रिकॉर्ड

PATNA : राजधानी पटना में चोरों का आतंक जारी है आये दिन चोरी की घटनाएं होने से पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठने लगा है। ताजा मामला पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के खाजेकलां घाट किनारे स्थित चाय दुकान का है जहां बीती रात मंगलवार को चोरों द्वारा चाय दुकान की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। 


वहीं आज बुधवार को चाय दुकानदार जब दुकान खोलने पहुँचे तो देखा कि दुकान के अंदर सारा सामान गायब है और दुकान के अंदर का दीवार टूटा हुआ है जिसके बाद दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वही मौके पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है वही चोरी की वारदात वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 


जहां पीड़ित दुकानदार का कहना था कि लगभग 30 से 40 हजार का नुकसान पहुँचा है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की पहचान करने में जुट गई है।