1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Mon, 18 Dec 2023 12:10:26 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। सोमवार की सुबह युवक का खून से सना शव खेत में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए।
दरअसल, अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढाब में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ एक डेड बॉडी देखा। देखते ही देखते आसपास लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल जमा हो गई। मृतक की पहचान शेखपुर ढाब निवासी 37 वर्षीय धर्मेन्द्र कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस टीम पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
घटना स्थल पर जांच के लिए डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी बुलाया गया है। घटनास्थल से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू को बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस की मानें तो ह्त्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने हत्या के सभी बिंदुओं पर अपनी दफ्तीश शुरू कर दी है।