1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Fri, 16 Jun 2023 06:22:20 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: बिहार में बेखौफ हो चुके बदमाश वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला सहरसा से सामने आया है, जहां अपराधियों ने मुखिया के बेटे को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दिनदहाड़े हुए ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना सदर थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा वार्ड संख्या 21 के रहने वाले पूर्व मुखिया दिवंगत गोपाल यादव के बेटे अमित उर्फ छोटू यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि छोटू किसी काम से घर से बाहर निकला था, तभी 10 से 12 की संख्या में आए बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की इस घटना में छोटू के हाथ में एक गोली जा लगी। आनन-फानन में लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने कहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। पूर्व के रंजिश में साल 2015 में उनके मुखिया पिता गोपाल यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले उनके दादा की भी हत्या हो चुकी है।