1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 Jul 2024 12:24:45 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: मुंगेर रामनगर थाना क्षेत्र के नोवा गढ़ी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट हुई हैl मारपीट मे एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं l घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैl
दरअसल, धर्मेंद्र मंडल समरसेवुल पम्प का काम करके घर लौट रहा था, तभी गांव के ही केदार मंडल के बीच आपसी कहा सुनी हो गईl केदार मंडल ने ने पीड़ित धर्मेंद्र मंडल को कहा कि जब तुम्हारे पिता को गायब करबा दिए तो तुम लोग कुछ नहीं बिगाड़ पाए अब तुम लोगों को भी गायब कर दूंगा तो क्या करोगे। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और बाद में सबी अपने-अपने घर चले गए।
थोड़ी देर बाद केदार मंडल अपने कुछ लोगों के साथ धर्मेंद्र मंडल के घर पर आ कर गाली देने लगा, जिसका धर्मेंद्र ने विरोध कियाl जिसके बाद धर्मेंद्र मंडल सहित परिवार के 6 लोगों के साथ मारपीट किया जिसमें सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा हैl घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।