बिहार: प्रॉपर्टी डीलर की चाकू गोदकर हत्या, स्थानीय नेता पर साजिश रचने का आरोप

बिहार: प्रॉपर्टी डीलर की चाकू गोदकर हत्या, स्थानीय नेता पर साजिश रचने का आरोप

DARBHANGA: दरभंगा में बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की चाकू मारकर हत्या कर दी। प्रॉपर्टी डीलर बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने चाकू गोदकर उसकी जान ले ली। परिजनों ने एक स्थानीय नेता पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के छठी पोखर मोहल्ला की है।


मृतक की पहचान 32 वर्षीय मंजीत यादव के रूप में हुई है, जो प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। बताया जा रहा है कि रविवार की रात मंजीत अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए 6 बदमाशों ने चाकू गोदकर उसे मौत के घाट उतार दिया। खून से लथपथ मंजीत तो इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। मृतक के परिजनों ने एक स्थानीय नेता पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।