PATNA : बढ़ती महंगाई, अग्निपथ समेत अन्य मुद्दों को लेकर आगामी 7 अगस्त को महागठबंधन ने प्रतिरोध मार्च का एलान किया है। इस मार्च में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कांग्रेस और लेफ्ट के नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रतिरोध मार्च को सफल बनाने के लिए आज आरजेडी की अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। बैठक में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं। इस बैठक में 7 अगस्त को होने वाले मार्च को लेकर रणनीति तय की जाएगी।
महागठबंधन पूरे राज्य में जन सारोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रतिरोध मार्च का आयोजन करेगा। आरजेडी के मुताबिक सभी जिला मुख्यालयों पर होने वाला प्रतिरोध मार्च ऐतिहासिक होने वाला है। इस मार्च में बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होंगे। कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए सभी जिलों में महागठबंधन द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। निचली इकाइयों से लेकर प्रदेश स्तर पर संयुक्त रूप से और दल के स्तर पर भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है।
बता दें कि महागठबंधन की ओर से बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने, कृषि कार्य के लिए चौबीस घंटे फ्री बिजली उपलब्ध कराने, जीएसटी वापस लेने, बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने, किसानों को पांच लाख तक का लोन माफ करने, अग्निपथ योजना वापस लेकर सेना भर्ती की पुरानी व्यवस्था लागू करने, रिक्त पड़े पदों पर अविलंब भरने और मनरेगा में लूट पर रोक लगाने समेत कई मुद्दों को लेकर 7 अगस्त को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा।