1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 Feb 2023 12:02:35 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: पूर्वी चंपारण में एक भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों भाई अपनी बहन के घर से लौट रहे थे इसी दौरान उनकी बाइक पुल से नीचे जा गिरी और हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते मे ही हो गई। हादसा मलाही ओपी क्षेत्र के खजुरिया गांव के पास हुआ है।
मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वरवत पसराई निवासी पारस महतो के 24 वर्षीय बेटे श्रीनाथ महतो और उसके चचेरे भाई गोलू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार को दोनों बर्थडे पार्टी का कार्ड देने के लिए अपनी बहन के घर गए थे। देर शाम कार्ड देकर दोनों भाई बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी बाइक पुल के रेलिंग से जा टकराई। इसके बाद दोनों बाइक समेत पुल से नीचे जा गिरे।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गोलू को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया। हालांकि मोतिहारी जाने के दौरान बीच रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।