1st Bihar Published by: Updated Tue, 09 Aug 2022 05:58:34 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बाहर निकले हैं। राजभवन पहुंचकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने सरकार बनाना का दावा किया है। इस मौके पर महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार ने 164 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है। इसके बाद महागठबंधन के सभी नेता पैदल ही राजभवन की पिछले रास्ते से 1 अणे मार्ग सीएम आवास के लिए रवाना हो गए।
जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, हम के 4, लेफ्ट के 16 और एक निर्दलीय विधायकों ने सरकार को समर्थन दिया है। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, जीतनराम मांझी, विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार समेत गठबंधन के बड़े नेता राजभवन पहुंचे और राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा किया।