Bihar Political Crisis : राबड़ी आवास पर विधायकों का जुटान, माले बोली.. BJP को उखाड़ फेंकने के लिए हम तेजस्वी के साथ

Bihar Political Crisis : राबड़ी आवास पर विधायकों का जुटान, माले बोली.. BJP को उखाड़ फेंकने के लिए हम तेजस्वी के साथ

PATNA : बिहार में मचे सियासी भूचाल के बीच सत्ताधारी बीजेपी और जेडीयू की आज अहम बैठक हो रही है। इधर, महागठबंधन के सभी दलों आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट की बैठक 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास पर बुलाई गई है। बैठक में शामिल होने के लिए विधायकों का राबड़ी आवास पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। राबड़ी आवस पहुंचे माले विधायक महबूब आलम ने कहा है कि बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए भी प्रक्रिया चल रही है उसका भाकपा माले समर्थन करेगी। 


दरअसल, NDA के प्रमुख घटक दल बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों के बीच आई तल्खी के बाद बिहार बात गठबंधन की सरकार तक पहुंच चुकी है। किसी भी वक्त नीतीश कुमार बीजेपी को झटका देकर महागठबंधन के साथ सरकार बना सकते हैं। एक तरफ कल रात से ही बीजेपी में बैठकों का दौर चल रहा है वहीं दूसरी तरफ जेडीयू ने भी अपने सांसदों और विधायकों की बैठक बुला ली है।


इधर, 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में आरजेडी और माले विधायकों की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में आरजेडी और माले के सभी विधायक मौजूद है। वहीं कांग्रेस में भी विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है। इन बैठकों के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार की राजनीत में क्या परिवर्तन होते हैं।