PATNA : तेजस्वी यादव के साथ नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे हैं। जहां राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर बिहार में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। नीतीश और तेजस्वी के साथ ललन सिंह, विजय कुमार चौधरी और श्रवण कुमार भी राजभवन पहुंचे हैं। नीतीश कुमार ने राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र सौंप दिया है और महागठबंधन के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव थोड़ी देर पहले सीएम आवास से राजभवन के लिए रवाना हुए थे। उनके साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार समेत गठबंधन के बड़े नेता राजभवन पहुंचे और राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा किया है।
इससे पहले नीतीश कुमार अपना इस्तीफा सौंपने के लिए राजभवन पहुंचे थे। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद वे सीधे राबड़ी आवास पहुंचे थे। राबड़ी आवास में बैठक के बाद नीतीश कुमार, तेजस्वी और भक्त चरणदास पिछले दरवाजे से सीएम हाउस पहुंचे, जहां बैठक के बाद उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया।