Bihar Political Crisis : नीतीश और तेजस्वी राजभवन के लिए रवाना, सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे

Bihar Political Crisis : नीतीश और तेजस्वी राजभवन के लिए रवाना, सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजनीत से जुड़ी सामने आ रही है। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव राजभवन के लिए रवाना हुए हैं। राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र सौपेंगे और सरकार बनाने का दावा करेंगे।


इससे पहले नीतीश कुमार अपना इस्तीफा सौंपने के लिए राजभवन पहुंचे थे। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद वे सीधे राबड़ी आवास पहुंचे थे। राबड़ी आवास में बैठक के बाद नीतीश कुमार, तेजस्वी और भक्त चरणदास पिछले दरवाजे से सीएम हाउस पहुंचे, जहां बैठक के बाद उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया।


इस दौरान उनके साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी थे। दोनों नेताओं ने राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं से मिले। तेजस्वी यादव ने बुके देकर नीतीश कुमार का स्वागत किया। अब सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन के लिए रवाना हुए हैं।