BHAGALPUR : बिहार में जारी राजनीतिक संकट के बीच जेडीयू ने अपने सभी विधायकों को सोमवार की शाम 8 बजे तक किसी भी हालत में पटना पहुंचने का निर्देश दे दिया है। बिहार में एनडीए की सरकार रहेगी या जाएगी, इसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इस बीच जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि विधायक दल की बैठक के बाद सियासी भूचाल आने वाला है।
गोपाल मंडल ने भागलपुर में कहा कि आलाकमान की तरफ से आज रात 8 बजे तक पटना पहुंचने का निर्देश दिया गया है। मंगलवार को विधायक दल की बैठक में क्या होने वाला है, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन राज्य में जो ताजा राजनीतिक हालात हैं उससे लग रहा है कि कोई बड़ा भूचाल आने वाला है। उन्होंने कहा कि अभी तक तो जेडीयू NDA गठबंधन के साथ है लेकिन विधायक दल की बैठक में पता चलेगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह क्या निर्णय लेते हैं।
गोपाल मंडल ने कहा कि आरजेडी ने भी अपने सभी विधायकों को पटना में रोक कर रखा है। कांग्रेस ने भी अपने सभी विधायकों को पटना बुला लिया है वहीं जेडीयू के जो विधायक पटना से बाहर हैं उन्हें रात 8 बजे तक किसी भी हाल में पटना में रहने को कहा गया है। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि कोई बड़ा राजनीतिक भूचाल आने वाला है।