Bihar Political Crisis : बिहार में एक बार फिर महागठबंध की सरकार, सीएम होंगे नीतीश, डिप्टी सीएम तेजस्वी

Bihar Political Crisis : बिहार में एक बार फिर महागठबंध की सरकार, सीएम होंगे नीतीश, डिप्टी सीएम तेजस्वी

PATNA : बिहार में नई सरकार के गठन की पूरी तस्वीर साफ हो गई है। यह पूरी तरह से साफ हो गया है कि नीतीश कुमार एक बार फिर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। नीतीश कुमार ने राज्यपाल से 1 बजे मिलने का समय मांगा था जिसपर राज्यपाल ने उन्हें मिलने के लिए दो बजे का समय दिया है। नई सरकार का खांका लगभग तैयार हो चुका है। नई सरकार में नीतीश कुमार सीएम होंगे जबकि तेजस्वी डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे।


सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन की सरकार में विधानसभा अध्यक्ष पद आरजेडी के पास होगा जबकि गृह विभाग भी तेजस्वी के ही पास रहेगा। एनडीए की सरकार में गृह विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास ही था। अब सत्ता में पूरी मजबूती के साथ रहने के लिए तेजस्वी ने गृह विभाग की मांग की है। जेडीयू के लिए गृह मंत्रालय छोड़ना आसान नहीं था लेकिन बीजेपी से अलग होने का मन बना चुकी जेडीयू के पास दूसरा कोई रास्ता नहीं था।


बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने की अब औपचारिक्ता मात्र रह गई है। नई सरकार में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हम शामिल होगी जबकि लेफ्ट ने सरकार को बाहर से समर्थन करने का एलान किया है। थोड़ी देर बात ही नीतीश कुमार विधायकों का समर्थन पत्र लेकर तेजस्वी के साथ राजभवन पहुंचेंगे और एनडीए की सरकार को बर्खास्त कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।