PATNA: बिहार में मची हलचल के बीच इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। नीतीश कुमार की राज्यपाल से मुलाकात से पहले 1:30 बजे बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार BJP कोटे के सभी मंत्री राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौपेंगे।
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में बीजेपी के सभी 16 मंत्री गवर्नर को अपना इस्तीफा सौपेंगे। फिलहाल सभी मंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर बाद बीजेपी के सारे मंत्री राजभवन के लिए रवाना होंगे।
वहीं राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार से मिलने के लिए दो बजे का समय दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से 12.30 बजे से 1 बजे के बीच मिलने का समय मांगा था। जिसके बाद राज्यपाल ने नीतीश कुमार को 2 बजे का समय दिया है।
नीतीश कुमार दोपहर 1 बजे राजभवन पहुंचेंगे और पिछली बार की तरह इस बार भी बिना इस्तीफा दिए पूरी सरकार को बर्खास्त कर देंगे। इसके बाद महागठबंधन के साथ नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो जाएगी।