बिहार पुलिस STF को मिली बड़ी कामयाबी, मोस्ट वांटेड तुलसी यादव नवादा से अरेस्ट

बिहार पुलिस STF को मिली बड़ी कामयाबी, मोस्ट वांटेड तुलसी यादव नवादा से अरेस्ट

PATNA : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने मोस्ट वांटेड नक्सली तुलसी यादव को धर दबोचा है।


पटना एसटीएफ की टीम ने नवादा के गंगटा में ये बड़ी कार्रवाई की है। गंगटा से मोस्ट वांटेड को अरेस्ट किया है। पुलिस तुलसी यादव को कई मामलों में खोज रही थी।


बताया जा रहा है कि नक्सली तुलसी यादव 17सालों से फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि वो रजौली थाना के गंगटा स्थित अपने घर पर मौजूद है। जिसके बाद एएसपी आलोक कुमार के निर्देश पर एसटीएफ की चीता टीम ने सब इस्पेक्टर परमेश्नर सहनी के नेतृत्व में छापेमारी कर तुलसी यादव को अरेस्ट किया।