बिहार : पुलिस से बचने के लिए कूद गया था तालाब में, चार दिन बाद मिला शव, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

बिहार : पुलिस से बचने के लिए कूद गया था तालाब में, चार दिन बाद मिला शव, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

NALANDA : बिहार शरीफ के खानकाह मोहल्ला निवासी मोहम्मद कैसर का पुत्र मोहम्मद लाला का शव चार दिनों बाद तालाब से मिलने पर आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने शव को लेकर गगन दीवान के समीप सड़क जाम कर दिया। इस दौरान जाम हटाने मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया और पुलिस के ऊपर पथराव किया। जिससे बिहार सर्किल के इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। 


सूचना मिलते ही मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुराग सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी समेत कई थानों के थानेदार और पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की मगर आक्रोशित लोग शांत नहीं हुए। दरअसल, मोहम्मद लाल पिछले 3 दिनों से लापता था चौथे दिन शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए। 


परिजनों का कहना है कि पुलिस इस इलाके में छापेमारी करने आई थी। उसी दौरान पुलिस को देख तीन युवक तालाब में कूद गए थे जिनमें से दो युवक को पुलिस ने सुरक्षित निकाला था लेकिन लाला का शव नहीं मिला। लोग इस मौत का जिम्मेदार पुलिस को ठहरा रहे हैं। मौके की नजाकत को देखते हुए इस इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। 


बाद में काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने देर रात शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। इधर बिहार शरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता ने बताया कि तत्काल मृतक के परिजनों को ₹20000 की सहायता राशि दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा प्रबंधन के तहत दिए जाने वाली ₹400000 की राशि प्रदान की जाएगी।