ब्रेकिंग न्यूज़

Akshara Singh: एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और उनके पिता के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन, इस दिन अदालत में हाजिर होने का आदेश समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Cancer causing food: रोज़मर्रा का ये खाना बन रहा है कैंसर मरीजों की मौत की वजह ,रिसर्च में खुलासा! Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत

बिहार पुलिस ने यूपी पुलिस के खिलाफ मामला किया दर्ज: सिविल ड्रेस में आये 6 लोग सिवान से दो युवकों को उठा ले गये

बिहार पुलिस ने यूपी पुलिस के खिलाफ मामला किया दर्ज: सिविल ड्रेस में आये 6 लोग सिवान से दो युवकों को उठा ले गये

 SIWAN: बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर अवस्थित जिले सिवान से दो युवकों को उठा ले जाने के मामले मे दोनों राज्यों की पुलिस के बीच ठन गयी है. बिहार पुलिस ने उत्तर प्रदेश की पुलिस के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि ये एफआईआर नहीं है बल्कि सनहा है. उधर यूपी पुलिस बिहार में हुई कार्रवाई पर हैरानी जता रही है.


दरअसल मामला दो युवकों की गिरफ्तारी का है. सीवान में उत्तर प्रदेश की पुलिस रविवार की सुबह नाटकीय तरीके से पहुंची. अहले सुबह चार बजे सिवान के रघुनाथपुर यादव टोला में बोलेरो गाड़ी पर सवार होकर सिविल ड्रेस में आधे दर्जन लोग पहुंचे थे और दो युवकों विशाल यादव और राहुल यादव अपने साथ लेकर चले गये. सिवान पुलिस कह रही है कि सादे लिबास में आये लोग यूपी पुलिस के जवान और अधिकारी थे. उन्होंने स्थानीय पुलिस को बगैर कोई जानकारी दिये ये कार्रवाई की है. लिहाजा उनके खिलाफ सिवान की रघुनाथपुर थाना पुलिस ने सनहा दर्ज किया है. 


युवकों को उठा ले जाने से मच गया हंगामा

दरअसल रघुनाथपुर यादव टोले में जब सुबह के चार बजे बोलेरो गाडी से आधे दर्जन लोग पहुंचे तो सारे लोग सो रहे थे. उन लोगों ने मोद नारायण यादव औऱ हरेराम यादव के घरों को खुलवाया. घर के लोगों ने पूछा तो बताया कि वे यूपी पुलिस से है. फिर मोद नारायण के बेटे विशाल औऱ हरेराम के बेटे राहुल यादव को अपने कब्जे में ले लिया. फिर दोनों को अपने साथ बोलेरे मे बिठाकर चलते बने. उसके बाद गांव के लोगों ने रघुनाथपुर थाने से संपर्क किया तो थाने के हाथ पैर फूल गये. चूंकि यूपी पुलिस ने बिहार पुलिस को कोई खबर नहीं दी थी लिहाजा प्रथम दृष्टया ये मामला अपहरण का लगने लगा. 


मामला संवेदनशील था लिहाजा रघुनाथपुर के थानेदार ने जिले के बडे पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. उनका निर्देश मिलने के बाद यूपी पुलिस के खिलाफ सनहा दर्ज किया गया है. थानेदार दयानंद ओझा ने बताया कि किसी भी दूसरे राज्य की पुलिस जब आती है तो स्थानीय पुलिस को सूचना देती है. उसके बाद ही गिरफ्तारी या छापेमारी की जाती है. लेकिन इस मामले में यूपी की पुलिस ने कोई जानकारी ही नहीं दी थी. लिहाजा उनके खिलाफ सनहा दर्ज किया गया है.


यूपी पुलिस ने कहा जानकारी दी थी

उधर उत्तर प्रदेश पुलिस बिहार में हुई कार्रवाई पर हैरानी जता रही है. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर थाना के थानेदार तहसीलदार सिंह से फोन पर बताया कि रघुनाथपुर थाने को जानकारी देकर छापेमारी की गयी थी. सिद्धार्थ नगर की पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में सचिन रस्तोगी नाम के एक युवक को पकड़ा है. उसका ननिहाल सिवान के रघुनाथपुर में है. सचिन रस्तोगी से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर रघुनाथरपुर में छापेमारी की गयी और विशाल यादव और राहुल यादव को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.