1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 20 May 2023 01:14:43 PM IST
- फ़ोटो
LAKHISARAI: बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लखीसराय जिले के बन्नुबगिचा और चानन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया. अभियान चलते हुए टीम ने फरार नक्सली को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बासकुंड डैम और उसके जंगली क्षेत्र में छापेमारी की. यहां फागु कोड़ा नाम के व्यक्ति को पकड़ा गया है. जो वर्ष 2019 से फरार था. इसने अपने अन्य साथियों के साथ नक्सल घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था. उस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर एक नक्सली को गिरफ्तार किया था. वही अन्य नक्सली फरार हो गए थे.
गिरफ्तार आरोपी 2019 में पीरीबाजार थाना क्षेत्र में अपने साथियों के साथ नक्सल घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था. इसकी सूचना पर CRPF, BMP, STF ओर जिला पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान चलाकर AK 47 रायफल का 11 खोखा, एक एल्यूमिनियम का पुराना तसली आदि बरामद किया था. इस दौरान पुलिस ने मनोज कोड़ा को पकड़ा था. वहीं, अन्य आरोपी फरार हो गए थे.