1st Bihar Published by: Updated Sat, 28 Mar 2020 06:43:45 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए देश में लॉक डाउन का असर अब दिखने लगा है. पुलिस की सख्ती के बाद अब सड़कों पर लोग कम निकल रहे हैं. यही वजह है कि आज लॉक डाउन तोड़ने के कुल 21 मामले ही दर्ज किए गए हैं. राज्य में पुलिस की तरफ से 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इतना ही नहीं बिहार पुलिस ने अब तक पिछले 5 दिनों में कुल 86 लाख 91 हजार रुपये वसूल किया है.
शनिवार को लॉक डाउन तोड़ने वाले कुल 386 वाहनों को जप्त किया गया है. जबकि 87, 5100 की वसूली जुर्माने के तौर पर वसूल की गई है. राज्य में अब तक लॉक तोड़ने के कुल 265 मामले दर्ज किए गए हैं. 127 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 4524 गाड़ियों को जप्त किया गया है. लॉक डाउन तोड़ने वालों से जुर्माने के तौर पर अब तक कुल 86,91,650 रुपए की वसूली की जा चुकी है.
राजधानी पटना में आज मुख्य सड़कों के अलावे गली मोहल्लों में भी लोग बाहर कम देखे गए. पुलिस ने सख्ती बरतते हुए अनावश्यक खुली दुकानों को बंद कराया. सड़क पर निकले लोगों से जगह-जगह पुलिसवालों ने रोककर पूछताछ की. कई जगह पर मटरगश्ती कर रहे युवाओं के ऊपर पुलिस ने लाठी अभी चटकाई.