MADHEPURA: मधेपुरा पुलिस ने शहर में लगातार बढ़ रहे बाईक चोरी की घटना की दिशा में बड़ी तत्परता दिखाते हुए अंतर्जिला स्तर पर बाईक चोर गिरोह के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त कर गिरोह के सरगना सहित 5 शागिर्दों को धर दबोचा है।
इस बाबत जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि मधेपुरा शहर में मोटर साईकिल चोरी की घटना को रोकने के लिए तथा मोटरसाईकिल चोर गिरोह का उदभेदन के लिए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधेपुरा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. जिसमें थानाध्यक्ष, सदर थाना मधेपुरा एवं सदर थाना मधेपुरा के अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल को शामिल किया गया था. बीते 2 मई को मधेपुरा कोर्ट परिसर से एक चोर को रंगे हाथ मोटरसाईकिल चोरी के दौरान पकड़ा गया था. जिस सन्दर्भ में इस टीम को अग्रेतर अनुसंधान के क्रम में एक बड़ा अन्तरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह के उदभेदन में सफलता मिली है।
इस टीम के द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सरगना पतरघट के पामा निवासी सोनू कुमार और उसके साथी ग्वालपाड़ा, अरार निवासी सौरभ कुमार, दिलखुश कुमार, रंजन कुमार, पामा निवासी रविन्द्र ठाकुर को मधेपुरा थाना क्षेत्र से चोरी की गयी 5 बाईक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही साथ इस गिरोह में शामिल अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार सभी चोरों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.