बिहार पुलिस ने बड़े लूटकांड का किया खुलासा, गार्ड की हत्या कर बदमाशों ने लूट लिए थे लाखों रुपए

बिहार पुलिस ने बड़े लूटकांड का किया खुलासा, गार्ड की हत्या कर बदमाशों ने लूट लिए थे लाखों रुपए

KAIMUR: कैमूर पुलिस ने एक बड़े लूटकांड का खुलासा कर लिया है। बीते सात जनवरी को पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में पैसे डालने के दौरान तीन अपराधियों ने गार्ड को गोली मारकर 13 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य बदमाश अब भी फरार बताए जा रहे हैं।


दरअसल, बीते सात जनवरी को जब PNB के एटीएम में पैसे डालने के लिए टीम आई थी। जेसे ही टीम की गाड़ी एटीएम के पास पहुंची और कर्मी पैसे की बैग लेकर नीचे उतरें तभी अपराधियों ने ताबतोड़ फायरिंग शुरू कर दी और पैसों से भरे बैग को लेकर फरार हो गए थे। इस दौरान गोली लगने से एक गार्ड की मौत हो गई थी वहीं दूसरा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना के बाद कैमूर एसपी ने एसआईटी का गठन किया था।


पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों के गिरफ्तार कर लिया है। दो अपराधियों को कैमूर पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं एक अपराधी की गिरफ्तारी मोतिहारी पुलिस ने की है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 4 चार बंदूक और 33 राउंड गोली को बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक, 12 लाख रुपए और लूट के 4 लाख रुपए को बरामद किया है। फिलहाल पुलिस लूटकांड में शामिल अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया है।