बिहार पुलिस के आग्रह को BMC ने ठुकराया, विनय तिवारी को पूरा करना होगा क्वॉरेंटाइन

बिहार पुलिस के आग्रह को BMC ने ठुकराया, विनय तिवारी को पूरा करना होगा क्वॉरेंटाइन

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. बिहार पुलिस के आग्रह को बीएमसी ने ठुकरा दिया है. अब पटना सेंट्रल एसपी निनय तिवारी को क्वॉरेंटाइन समय पूरा करना होगा. इससे पहले उनको मुक्त नहीं किया जाएगा. 

डीजीपी ने फैसले को बताया गलत

इसको लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि पटना IG ने BMC के चीफ़ को पत्र लिखकर IPSविनय तिवारी को क्वॉरेंटाइन करने का विरोध करते हुए उनको मुक्त करने का अनुरोध किया था. जिसको ठुकरा दिया गया है. BMC ने पत्र का जबाब भी पटना पुलिस को भेज दिया है. यानि हमारे SP विनय तिवारी अब 14 दिन तक वहीं क़ैद रहेंगे. BMCका यह फ़ैसला दुर्भाग्यपूर्ण!


14 दिनों के लिए क्या क्वॉरेंटाइन

महाराष्ट्र सरकार ने रविवार की देर रात पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को जबरन होम क्वॉरेंटाइन कर दिया. सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या की जांच के लिए भेजे गये पटना से सिटी एसपी को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. अब वे 14 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकल सकते. विनय तिवारी सुशांत सिंह सुसाइड केस की जांच करने के लिए मुंबई गए थे.