PATNA : बुधवार को बिहार पुलिस के एक जवान और उसकी प्रेमिका ने हाजीपुर के एक थाने में दिनभर ड्रामा किया. दरअसल फेसबुक पर मिली लड़की से प्यार करना एक सिपाही को महंगा पड़ गया है. सिपाही की प्रेमिका ने उसके ऊपर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. हालांकि उसके लिए राहत की बात ये है कि लड़की कानूनी लड़ाई लड़ने के बदले उसके साथ जीवन बिताने की जिद पर अड़ी है.
बुधवार को पीड़ित लड़की वैशाली के महिला थाने पहुंची और उसने अपने प्रेमी के ऊपर रेप का आरोप लगाया. प्रेमी कोई और नहीं बल्कि बिहार पुलिस का एक जवान है, जो हाजीपुर के एक थाने में पोस्टेड है. बताया जा रहा है कि लड़की फेसबुक पर उससे मिली थी. प्रेमिका पटना की रहने वाली बताई जा रही है.
लड़की का कहना है कि आरोपी सिपाही ने उसे हाजीपुर बुलाया था. हाजीपुर पुलिस लाइन के पास सिपाही ने एक कमरा किराये पर ले रखा था और उसी में दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे. लेकिन अब सिपाही शादी करने से इनकार कर रहा है. इसपर प्रेमिका उसके ऊपर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगा रही है.
पीड़िता की बात को गंभीरता से लेते हुए हाजीपुर महिला थाना की थानेदार ने आरोपी सिपाही को थाने बुलाया. प्रेमी को देखते ही लड़की ने थाने में ही बवाल काटना शुरू कर दिया. जब महिला थानेदार ने एफआईआर दर्ज कराने की बात कही तो लड़की ने साफ़ इनकार कर दिया और कहने लगी कि थाने में ही दोनों की शादी करा दी जाये.
वहां मौजूद पुलिसवालों ने लड़की को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन जब वह अपनी जिद पर अड़ी रही तो उन्होंने परेशान होकर उसके घरवालों के बारे में पता लगाकर परिजनों को बुलाया. घरवालों को पहुंचते ही पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया और आरोपी पुलिसकर्मी को लिखित शर्तनामा बनवा कर पुलिस लाइन भेज दिया.