बिहार पुलिस का नया कारनामा: पेट्रोल पंप से 4 लाख लूट ले गए बदमाश, थानेदार ने अपराधियों को पकड़ने के लिए चौकीदार को भेज दिया

बिहार पुलिस का नया कारनामा: पेट्रोल पंप से 4 लाख लूट ले गए बदमाश, थानेदार ने अपराधियों को पकड़ने के लिए चौकीदार को भेज दिया

MUZAFFARPUR: बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप से हथियार के बल पर करीब चार लाख से अधिक रुपए लूट लिए। दिनदहाड़े लूट की इस वारदात से हड़कंप मच गया है। हद तो तब हो गई जब लूट की सूचना दिए जाने के बाद थानेदार ने खुद आने के बजाए खानापूर्ति करते हुए सिर्फ एक चौकीदार को घटनास्थल पर भेज दिया। घटना पारु थाना क्षेत्र की है।


दरअसल, पारु थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप पर हर दिन की तरह कर्मी अपने काम में लगे थे, तभी एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मियों को हथियार के बल प अपने कब्जे में ले लिया। तीनों अपराधियों ने पेट्रोल पंप से करीब चार लाख से अधिक रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी दिए जाने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस टीम तो मौके पर नहीं पहुंची लेकिन महज एक चौकीदार को भेजकर खानापूर्ति जरूर कर दी।


पूरे मामले पर जब पारु थानेदार से पूछा गया तो उन्होंने इस तरह की किसी घटना से अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि इसकी कोई सूचना नहीं है।वहीं सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि लूटपाट की घटना की जानकारी मिली है। घटनास्थल के लिए पुलिस की टीम को भेजा गया है। उन्होंने जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।