1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Wed, 10 May 2023 06:06:59 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद बिहार में शराबबंदी कानून ठीक ढंग से लागू नहीं हो पा रही है। शराब माफिया से लेकर बिहार पुलिस के जवान भी सरकार की कोशिशों में पलीता लगा रहे हैं। शराब की तस्करी कर रहे पुलिस कांस्टेबल समेत 5 लोगों को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि दो दारोगा मौके से फरार हो गए हैं। कांटी थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
दरअसल, बिहार में वर्दी की आड़ में शराब का खेल चल रहा है। सीतामढ़ी पुलिस के जवान मुजफ्फरपुर में शराब के साथ गिरफ्तार हुए हैं। मुजफ्फरपुर के कांटी थाना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई करते हुए बस से शराब की खेप लेकर जा रहे सिपाही समेत 5 को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस को चकमा देकर दो दारोगा मौके से फरार हो गए हैं।
गिरफ्तार सिपाही का नाम अनिमेव पटेल बताया जा रहा है जो सीतामढ़ी में सिपाही के पद पर तैनात है जबकि सीतामढ़ी नगर थाना में तैनात दरोगा रामप्रवेश उरावं और जितेंद्र सुमन दोनों फरार बताए जा रहे हैं। शराब की तस्करी कर रहे पुलिस जवान के पकड़े जाने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस फरार हुए दोनों आरोपी दारोगा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।