MOTIHARI: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस जवानों से ही पैसे की वसूली की जा रही थी. पुलिस लाइन के जवानों से ड़्यूटी लगाने के लिए पैसे वसूले जा रहे थे. पुलिस लाइन में तैनात एक मुंशी का ऑडियो वायरल हुआ तो मामला सामने आया है. वायरल ऑडियो में मुंशी कह रहा है-साहब का आदेश है, पैसा दो औऱ मनमाफिक ड्यूटी लो. जिस साहब के नाम पर पैसे की वसूली की जा रही थी, वह पुलिस लाइन के डीएसपी बताये जा रहे हैं.
मोतिहारी के पुलिस लाइन में तैनात मुंशी नंदकिशोर पर आरोप है कि वह साहब के नाम पर सिपाहियों को मनचाही ड्यूटी देने के देने के एवज में वसूली कर रहा था. इसका वायरल हुआ तो पुलिस महमका सकते में आ गया. ऑडियो सुनने के बाद एसपी कुमार आशीष ने मुंशी नंदकिशोर वर्मा को निलंबित कर दिया है.
वहीं, इस मामले में पुलिस लाइन में तैनात डीएसपी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. पुलिस महकमें मे हो रही चर्चे मुताबिक पुलिस लाइन का मुंशी डीएसपी के ही नाम पर उगाही कर रहा था. मुंशी नंदकिशोर वर्मा पुलिस लाइन के डे ऑफिस में तैनात था. वहीं से पुलिस लाइन में तैनात जवानों को ड्यूटी बांटी जाती है. वायरल ऑडियो में मुंशी नंदकिशोर एक सिपाही से ये कह कर दस हजार रूपये मांग रहा है कि साहब को पैसा देना है.
मामला सामने के बाद जब पुलिस महकमे की फजीहत होनी शुरू हुई तो मोतिहारी एसपी ने हेडक्वार्टर एसपी को 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया. जांच रिपोर्ट में मुंशी को दोषी पाया गया. उसके बाद पुलिस लाइन के डीएसपी से भी जवाब मांगा गया है. दरअसल मोतिहारी पुलिस लाइन में ये खेल लंबे अर्से से चल रहा था. मुंशी का ऑडियो सामने आने के बाद मामला सामने आया है.