Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM बीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा
1st Bihar Published by: SUSHIL KUMAR Updated Wed, 23 Feb 2022 11:39:48 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : बड़ी खबर भागलपुर से है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बिहार पुलिस के एक जवान घर से भारी मात्रा में अवैध हथियारों को बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जो पुलिस जवान के बेटे बताए जा रहे हैं। इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा मिडिल स्कूल के पास डीएसपी विधि व्यवस्था गौरव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जिसमें हैंड ग्रेनेड समेत भारी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद किया गया है। छापेमारी में बरामद अवैध हथियारों की दो दिन बाद डिलीवरी होनी थी।
मंगलवार की देर रात हुई पुलिस की इस कार्रवाई में नालंदा में तैनात पुलिसकर्मी मो. ताज करीम के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस और हथियार बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान बरहपुरा निवासी मो. हमद ताज और मो. फतेह ताज के रूप में हुई है, जो पुलिसकर्मी मो. ताज करीम के पुत्र हैं।
पुलिस ने छापेमारी में लगभग 70 कारतूस, मास्केट, तमंचे, दबिया के अलावा हैंड ग्रेनेड जैसा दिखने वाला बम भी बरामद किया है। पूरे मामले पर इशाकचक इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान ताज करीम के दो बेटों मोहम्मद अमद और मोहम्मद फहद को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान हथियार और कारतूस की बरामदगी हुई और घर से सिपाही के दोनों बेटों को गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
छापेमारी के दौरान इशाकचक के अलावा विभिन्न थानों की भी पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। रात दो बजे हुई इस छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि तस्कर सभी हथियारों की दो दिन बाद डिलीवरी करने वाले थे। इसकी जानकारी मिलते ही भागलपुर एसएसपी बाबूराम के निर्देश पर डीएसपी डॉ. गौरव के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई, पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। एक पुलिसकर्मी के घर से अवैध हथियारों को बरामद होना कई सवाल खड़े कर रहा है।