बिहार पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात बदमाश मकरा को लगी गोली

बिहार पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात बदमाश मकरा को लगी गोली

MUZAFFARPUR: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से निकलकर सामने आ रही है, जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी कमरूद्दीन उर्फ मकरा को दोनों पैर में गोली है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।


दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी कमरूद्दीन उर्फ मकरा अपने कुछ साथियों के साथ पानापुर करियात थाना क्षेत्र में देखा गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने इलाके के घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।


इसी दौरान पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ की इस घटना में कुख्यात कमरूद्दीन उर्फ मकरा के दोनों पैरो में गोली लग गई। इसके बाद मकरा के अन्य साथी मौके से फरार हो गए।


पुलिस ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। कुख्यात मकरा एक दर्जन से अधिक कांडों में संलिप्त रहा है। पुलिस लंबे समय से से तलाश कर रही थी।