बिहार: शराब छापेमारी में बाधा डालने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस-उत्पाद विभाग इस्तेमाल करेंगे ये खास हथियार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 13 Jun 2023 10:00:08 AM IST

बिहार: शराब छापेमारी में बाधा डालने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस-उत्पाद विभाग इस्तेमाल करेंगे ये खास हथियार

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में शराब के विरुध होने वाली छापेमारी के दौरान पुलिस और उत्पाद दल पर होने वाले हमलों से निबटने के लिए नई रणनीति बनाई गई है.  छापेमारी दल पर हमला करने वाले और तस्करों को बचाने वाले पर अब मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल किया जाएगा. इसकी रेंज 12 से 15 फीट तक होगी.


मिर्ची स्प्रे का इस्तमाल अपनी सुरक्षा के लिए करते है इस के स्प्रे से सामने वाले की आंखों में तेज जलन होती है. इसका असर आधे घंटे से अधिक समय तक रहता है. जिसके लिए मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग ने इसको लेकर पहली खेप के रूप में 700 मिर्ची स्प्रे का ऑर्डर दिया है.


जहां सोमवार को पटना के कुम्हरार स्थित ग्रुप ट्रेनिंग सेंटर में मिर्ची स्प्रे का डेमो भी दिया गया. विभाग के संयुक्त आयुक्त श्रीकृष्ण पासवान ने इस दौरना बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान अपराधी महिलाओं और किशोरों को आगे कर देते हैं.


कई बार यह लोग छापेमारी दल की गाड़ियों को घेर लेते हैं, और तो कई बार ये लोग गाड़ी के आगे ही लेट जाते हैं. इससे शराब के धंधेबाजों को भागने का मौका मिल जाता है और फरार हो जाते है. इससे निबटने के लिए अब मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल किया जाएगा.