बिहार : PFI मामले में NIA ने की छापेमारी, मदरसा से मौलाना को दबोचा

1st Bihar Published by: Updated Wed, 20 Jul 2022 12:20:26 PM IST

बिहार : PFI मामले में NIA ने की छापेमारी, मदरसा से मौलाना को दबोचा

- फ़ोटो

MOTIHARI : राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में PFI के ट्रेनिग कैंप के खुलासे के बाद NIA, ATS और पटना पुलिस राज्य के अलग अलग जिलों में छापेमारी में जुटी है। इसी क्रम में मंगलवार को NIA की टीम ने मोतिहारी के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान एनआईए की टीम ने तीन लोगों को हिरासत में लिया, दो पूछताछ के बाद छोड़ दिया जबकि मदरसा के एक शिक्षक को अपने साथ ले गई। NIA की इस छापेमारी के दौरान इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है।


जानकारी के मुताबिक NIA की टीम ने ढाका के केदार नगर स्थित जामिया मारिया निस्वा मदरसा में छापेमारी कर तीन लोगों से पूछताछ की । टीम ने पूछताछ के बाद दो लोगों को छोड़ दिया जबकि देश विरोध गतिविधियों में शामिल होने के संदेह पर मदरसा के शिक्षक मुफ्ती असगर अली को अपने साथ लेकर चली गई। बताया जा रहा है कि असगर अली पिछले दो महीने से मदरसा में बच्चों को पढ़ा रहा था। दो साल पहले वह यूपी के सहारनपुर स्थित एक मदरसा में पढ़ाता था।


दरअसल, पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना दौरे से एक दिन पहले पुलिस ने फुलवारी शरीफ से PFI के दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने PFI के ट्रेनिंग कैंप का खुलासा किया था। इस दौरान पुलिस ने PFI से जुड़े 26 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस अबतक कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी जबकि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए सुरक्षा एजेंसियां छापेमारी कर रही हैं।