बिहार: पेड़ से लटका मिला सरपंच के बेटे का शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

बिहार: पेड़ से लटका मिला सरपंच के बेटे का शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

MUNGER: मुंगेर में एक सरपंच के बेटे का शव पेड़ से लटका मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पेड़ पर शव लटका मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और जितने लोग उतनी तरह की बातें होने लगी। मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने की आशंका जताई है। घटना धरहरा थाना क्षेत्र की है।


दरअसल, पूरा मामला धरहरा थाना क्षेत्र के धरहरा दक्षिण पंचायत का है, जहां के वर्तमान सरपंच और सरपंच संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ काली चरन के 20 वर्षिय बेटे इंद्रजीत प्रताप वर्मन उर्फ बुद्धि की लाश घर के पीछे बगीचे में आम के पेड़ से लटका हुआ मिला।


मृतक के पिता ने बताया 20 जुलाई की रात 10 बजे लाइट जाने के बाद इंद्रजीत घर से बाहर निकला था और जब लाइट आने के बाद भी वह घर नहीं आया तो पूरी रात उसकी तलाश की गई। सुबह तीन तक उसके फोन पर कॉल भी की गई लेकिन उसने फोन पिक नहीं किया। इसके बाद अपने नजदीकी रिश्तेदारों से जब फोन का लोकेशन पता करने के लिए कहा तो फोन का लास्ट लोकेशन नजदीकी ब्राह्मण टोला लालू नामक लड़के के घर के पास का मिला।


तीसरे दिन लोगों ने बताया कि किसी लड़के की लाश पेड़ पर लटकी हुई है। जब परिजन बगीचे में पहुंचे तो पाया कि वह इंद्रजीत का शव है। इसके बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुड़ गई है। धरहारा थाने की पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।