बिहार: पति से विवाद के बाद आर्केस्ट्रा डांसर ने उठाया खौफनाक कदम, शादी के बाद भी फोन करता था एक्स बॉयफ्रेंड

बिहार: पति से विवाद के बाद आर्केस्ट्रा डांसर ने उठाया खौफनाक कदम, शादी के बाद भी फोन करता था एक्स बॉयफ्रेंड

MOTIHARI: मोतिहारी में एक ऑर्केस्ट्रा डांसर ने फंदे से झूलकर आपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पूर्व प्रेमी को लेकर ऑर्केस्ट्रा डांसर और उसके पति के बीच विवाद चल रहा था और विवाद इतना बढ़ गया कि उसने खौफनाक कदम उठा लिया। मृतका का पूर्व प्रेमी फोन कर उसे अक्सर परेशान किया करता था, जिसको लेकर पति ने नाराजगी जताई थी। घटना पताही थाना क्षेत्र के कोरदरिया गांव की है।


मृतका की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले राज दास की 19 वर्षीय पत्नी रश्मिता महापात्र के रूप में हुई है। मृतका रश्मिता के साथ रहने वाली अन्य डांसर्स ने बताया कि वे लोग गुरुवार को बाहर से मोतिहारी पहुंचे थे। इसके बाद पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था। देर रात रश्मिता का पति घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला।


काफी दर तक दरवाजा पीटने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़ दिया गया और अंदर जाकर देखा गया तो रश्मिता का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ था। मृतका की दोस्त पापिया थापा ने बताया कि एक महीना पहले रश्मिता के एक्स बॉयफ्रेंड का कॉल आया था। उस वक्त उसका पति भी वहीं था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था।


घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पताही थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लेने का भरोसा दिलाया है।