बिहार: परिवहन सचिव पंकज कुमार पाल ने संभाला कार्यभार, 2002 बैच के हैं IAS अधिकारी

1st Bihar Published by: Updated Mon, 06 Jun 2022 07:36:32 PM IST

बिहार: परिवहन सचिव पंकज कुमार पाल ने संभाला कार्यभार, 2002 बैच के हैं IAS अधिकारी

- फ़ोटो

PATNA: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पंकज कुमार पाल ने सोमवार को परिवहन सचिव का कार्यभार संभाल लिया। पंकज पाल 2002 बैच के अधिकारी हैं।पूर्व परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने पंकज कुमार पाल को कार्यभार सौंपा। इस मौके पर विभाग के अधिकारियों और अन्य कर्मियों ने परिवहन सचिव पंकज पाल का स्वागत किया।


इस अवसर पर परिवहन सचिव पंकज कुमार पाल ने विभाग के विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की जानकारी ली। निवर्तमान परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से उनका परिचय कराया और साथ ही विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की जानकारी दी।


इस मौके पर राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी, अपर सचिव सन्नी सिन्हा, उपसचिव शैलेंद्रनाथ समेत अन्य लोग मौजूद थे। बता दें कि पंकज कुमार पाल ग्रामीण कार्य विभाग में सचिव रह चुके हैं। सरकार ने पंकज कुमार पाल को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड का अध्यक्ष बनाने के साथ ही परिवहन सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।सोमवार को पंकज कुमार पाल ने परिवहन सचिव का कार्यभार संभाल लिया।