गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: Updated Sat, 13 Mar 2021 05:04:40 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मुखिया, सरपंच, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य समेत 6 पदों के लिए एकसाथ चुनाव होने वाला है. चुनाव की तैयारी अंतिम चरणों में है. राज्य निर्वाचन आयोग ने गाइड लाइन भी जारी कर दी है. पंचायती राज विभाग ने पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगने पर कर्मचारियों को कितने रुपये दिए जायेंगे, इसका आदेश जारी कर दिया है.
पंचायती राज विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार पंचायत चुनाव-2021 में प्रतिनियुक्त होने वाले पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण में भाग लेने और मदतान-मतगणना में कार्य करने के लिए प्रतिदिन 500 के हिसाब से भत्ता मिलेगा. विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक दारोगा और इंस्पेक्टर को 500 रुपये दिए जायेंगे.
विभाग ने बताया कि इन अधिकारियों का प्रशिक्षण अधिकतम 3 दिन तक चलेगा. एएसआई और मतदान अधिकारी को 375 रुपये, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को 250 रुपये, सरकारी चालक को 375 रुपये और मतगणना सहायक को 375 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता मिलेगा. मतदान के लिए माइक्रोप्रेक्षक को एकमुश्त 2000 रुपये दिए जायेंगे. होमगार्ड को निर्धारित दर से दैनिक भत्ता मिलेगा. चौकीदार, दफादार, दलपति को प्रतिदिन 250 रुपये के हिसाब से भत्ता मिलेगा.
आपको बता दें कि निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर आयोग ने बड़ा निर्णय लिया है. मुखिया चुनाव को देखते हुए सभी थानेदारों को स्पेशल टास्क सौंपा गया है. उन्हें कहा गया है कि मुखिया चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी थानाध्यक्षों को वैसे लोगों पर शिकंजा कसने को कहा गया है, जिनकी छवि ख़राब है, जो आपराधिक छवि और गुंडे-मवाली हैं.
मुखिया चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पटना के सीनियर एसपी उपेंद्र शर्मा ने शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर सभी थानेदारों को स्पेशल टास्क सौंपा है. उन्होंने गुंडों और बवालियों पर अभी से ही शिकंजा कसने के लिए कहा है.