PATNA : कोरोना संकट के बीच बिहार के लिए एक राहत वाली खबर है। बिहार में कोरोना की जांच के लिए नए टेस्ट किट पहुंच गए हैं। बिहार को लगभग 10 हजार कोरोना टेस्ट किट मिले हैं।
बिहार में कोरोना वायरस टेस्ट किट पहुंचने के बाद अब जांच में तेजी आएगी। आपको बता दें कि 2 दिन तक बिहार में कोरोना वायरस टेस्ट किट उपलब्ध नहीं होने की वजह से जांच का काम प्रभावित हुआ। टेस्ट किट की कमी की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए पहल की थी और अब केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के कार्यालय से ही इस बात की जानकारी दी गई है कि बिहार को 10 हजार ने टेस्ट किट उपलब्ध करा दिए गए हैं।
बिहार को जो नए टेस्ट किट मिले हैं उसे पटना के पीएमसीएच, आईजीआईएमएस और डीएमसीएच को भिजवाया गया है। अब इन सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कोरोना के संदिग्धों की जांच की जाएगी।