बिहार : नहीं थम रहा जहरीली शराब से मौत का सिलसिला, अब सीवान में 5 लोगों की गई जान

बिहार : नहीं थम रहा जहरीली शराब से मौत का सिलसिला, अब सीवान में 5 लोगों की गई जान

SIWAN : बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भागलपुर, बांका और मधेपुरा के बाद अब बिहार के सिवान से इस वक्‍त बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरांवे और छोटपुर गांव में रविवार की देर रात पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 


मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार सभी ने शराब का सेवन किया था। हालांकि मृतकों के स्वजनों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है। वहीं मौत की सूचना मिलते ही प्रशासन के कान खड़े हो गए। आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। सूचना जारी होने तक सभी मृतकों का शव गांव में ही था।  


बता दें कि इससे पहले बिहार के अलग-अलग जिलों से शराबबंदी के बावजूद शराब पीने की वजह से लगभग 37 लोगों की मौत हो चुकी है। भागलपुर बांका और मधेपुरा में कई लोगों की जान शराब पीने की वजह से हुई है। इनमें भागलपुर में 22, बांका में 12 व मधेपुरा में तीन लोगों की जान चली गयी। मौत का यह सिलसिला शनिवार रात से लेकर रविवार दिन तक चला।