Bihar News: नागालैंड नंबर कंटेनर से 50 लाख की शराब बरामद, नये साल के जश्न में खपाने की थी तैयारी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 27 Dec 2024 09:34:49 PM IST

Bihar News: नागालैंड नंबर कंटेनर से 50 लाख की शराब बरामद, नये साल के जश्न में खपाने की थी तैयारी

- फ़ोटो

SARAN: छपरा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उमधा गांव के पास पुलिस ने एक नागालैंड नंबर कंटेनर को रुकवाया। पुलिस को देखते ही ड्राईवर मौके से फरार हो गया। जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तब उसमें से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद हुआ। 


इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 844 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया गया। जिसकी कीमत 50 लाख रूपये बतायी जा रही है। पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि नागालैंड नंबर प्लेट लगा कंटेनर छपरा में प्रवेश किया है। जिसके अंदर शराब की बड़ी खेप रखी गयी है। जिसकी कीमत लाखों रूपये है। 


मिली सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने सघन वाहन जांच के क्रम में नागालैंड नंबर के कंटेनर को पकड़ा हालांकि चालक पुलिस को देखते ही फरार हो गया। शराब की इतनी बड़ी खेप को नये साल के जश्न में खपाने की योजना थी। इसलिए 50 लाख के विदेशी शराब को छपरा लाया गया था। फिलहाल पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कंटेनर के मालिक की पहचान में जुटी है। वही ड्राइवर का भी पता लगाया जा रहा है।    

छपरा से रमिन्द्र कुमार सिंह की रिपोर्ट..