1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 05 Oct 2024 09:23:50 AM IST
- फ़ोटो
KATIHAR : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता जो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला कटिहार से सामने आया है। जहां घर के बाहर बैठी 23 वर्षीय युवती को गोली मार कर घायल कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कप का माहौल कायम हो गया।
जानकारी के अनुसार, कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र के छोआर पंचायत में बाईक पे सवार दो अज्ञात अपराधियो ने घर के बाहर बैठी 23 वर्षीय युवती को गोली मार कर घायल कर दिया है। जिसे इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज लाया गया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों अमन कुमार और दादी शीला देवी ने बताया कि युवती घर के बाहर बैठी थी तभी हेलमेट पहने बाइक पर सवार दो लोग आए और बाइक के पीछे बैठे युवक ने युवती के ऊपर बंदूक तान दिया। बंदूक देख युवती घर की तरफ भागी तभी पीछे से गोली चला दिया जो दीदी के पीठ पे जा लगी और बाइक सवार भाग निकले।
इधर, इस घटना को लेकर पुरे इलाके में हंगामा मचा है और उसके बाद इस घटना को लेकर काफी लोग इकट्ठा हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। रौशनी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले गया गया। उसके बाद कटिहार मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए ले गए है। घटना के बारे में पोठिया थाना पुलिस ने कहा कि मामले को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है।