Bihar News : अवैध बालू खनन के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, SG इंफ्रा के मालिक को किया अरेस्ट

 Bihar News : अवैध बालू खनन के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, SG इंफ्रा के मालिक को किया अरेस्ट

PATNA : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार में बालू के अवैध कारोबार से जुड़े एक और कारोबारी अजय सिंह को गिरफ्तार किया है। अजय सिंह एसजी इंफ्रा का मालिक है और धनबाद के बालू माफिया सुरेश सिंह का बेटा है। ईडी ने अजय सिंह को पटना से गिरफ्तार किया है। उस पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज है। ईडी पिछले तीन दिनों से अजय सिंह को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुला रही थी, मगर उपिस्थत न होने पर अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 


जानकारी के मुताबिक अजय सिंह पर आरोप है कि यह आदित्य मल्टीकॉम के साथ मिलकर बालू सिंडिकेट को आगे बढ़ा रहा था। इसके बाद सिंडिकेट के अन्य आरोपियों राधाचरण सेठ, अशोक कुमार, सतीश सिंह, जग नारायण सिंह और पुंज सिंह के अलावा अजय सिंह पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग एक्ट में मामला दर्ज कर रखा है। सूत्रों के अनुसार, एसजी इंफ्रा पर करीब 250 करोड़ के राजस्व चोरी का आरोप है।


मालूम हो कि, सूबे में बालू का अवैध धंधा कोई नया नहीं है। यहां की दो बड़ी कंपनियां मिलकर बालू का सबसे ज्यादा व्यापार करती हैं। जिनमें ब्राडसन सन्स और आदित्य मल्टीकाम प्रमुख हैं। इन दो कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने बिहार में बालू के अवैध कारोबार को बढ़ावा दिया जिसके लिए बाकायदा बालू का सिंडिकेट बना लिया था। इस सिंडिकेट की वजह से सरकार के राजस्व की बड़ी चोरी की जा रही थी।


इधर, बालू के इस अवैध धंधे के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय लंबे समय से अपनी कार्रवाई को अंजाम देने में जुटा है। अभी 19 सितंबर को ईडी ने सिंडिकेट के एक सदस्य पुंज सिंह को गिरफ्तार किया था। इस मामले को ज्यादा दिन नहीं बीते कि अब निदेशालय ने पटना से ही सिंडिकेट से जुड़े अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बालू सिंडिकेट में अबतक यह दसवीं गिरफ्तारी है।