बिहार : नहीं थम रही ट्रेनों पर पत्थरबाजी, अब इस जगह एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव; यात्री का सिर फटा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 10 Oct 2023 07:10:01 AM IST

बिहार : नहीं थम रही ट्रेनों पर पत्थरबाजी, अब इस जगह एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव; यात्री का सिर फटा

- फ़ोटो

MOTIHARI : बिहार में शरारती तत्वों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है। उन्हें यही लग रहा है कि उनकी जो शरारते हैं वही तरीका है बाकी सभी चीजें गलत है। लेकिन, उन्हें शायद ही इस बात का आभास हो कि उनकी इन हरकतों की वजह से कितने लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मोतिहारी से निकल कर सामने आया है। जहां नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस पर पथराव किया गया है। जिसमें यात्री का सिर फट गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15216 पर चैलाहा हॉल्ट के समीप शरारती तत्वों की पत्थरबाजी में कई रेलयात्री जख्मी हो गए। खिड़की के पास बैठे एक यात्री को पत्थर लगने से सिर फट गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं। मामूली चोट होने की वजह से अन्य यात्रियों ने अपनी यात्रा जारी रखी, जिससे उनका नाम पता मालूम नहीं हो सका है।


बताया जा रहा है कि चैलाहां हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े कुछ असामाजिक तत्वों ने सोमवार शाम डाउन नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव कर दिया। इसमे यात्री चोटिल हो गए। जबकि, खिड़की के पास बैठे एक यात्री को पत्थर लगने से सिर फट गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। 


उधर, शरारती तत्वों के पथराव में पश्चिमी चंपारण जिले के गौनाहा थाना के पकड़ीकाला निवासी रसूल नट के पुत्र गुलाब आलम (25) का सिर फट गया। सूचना पर रेल पुलिस ने युवक को मोतिहारी स्टेशन पर उतारकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। रेल थानाध्यक्ष जय विष्णु राम ने बताया कि अभी युवक का बयान नहीं हो सका है। मामले की छानबीन की जा रही है।