CHHAPRA: सारण में एक मठ के पुजारी को चोरों का विरोध करना भारी पड़ गया और उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। चोर मठ से भगवान की अष्टधातु की मूर्ति चुराने की कोशिश कर रहे थे, जिसका पुजारी ने विरोध किया। इससे नाराज बदमाशों ने पुजारी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना मांझी थाना क्षेत्र के मझन पूरा गांव की है।
सोमवार की देर रात शातिर बदमशा मठ में घुसे और मंदिर में स्थापित भगवान की अष्टधातु की मूर्ति चुराने की कोशिश की। इसी दौरान मठ में सो रहे 55 वर्षीय पुजारी की नींद खुल गई। पुजारी ने चोरों का विरोध किया। जिससे नाराज चोरों ने पुजारी की गला दबाकर जान ले ली। पुजारी की हत्या करने के बाद चोर मूर्ति चुराकर मौके से फरार हो गए।
मंगलवार की सुबह जब लोग मंदिर में पुजा करने पहुंचे तो भगवान की मूर्ति गायब थी और पुजारी शव मठ में बड़ा हुआ था। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पुजारी के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।
घटना से गुस्साए लोगों ने पटना-छपरा एनएच 19 को जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया। बाद में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने के भरोसा दिलाया है।