बिहार : मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले 26 लोगों की आंख की रोशनी गयी, मुजफ्फरपुर के आई हॉस्पिटल की घटना

बिहार : मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले 26 लोगों की आंख की रोशनी गयी, मुजफ्फरपुर के आई हॉस्पिटल की घटना

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले 26 लोगों की आंख की रोशनी चली गई है. बता दें एक ट्रस्ट की तरफ से मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में 22 नवंबर को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कैंप लगाया गया था. इस दौरान कई लोगों के आंख की सर्जरी की गई. लेकिन अगले दिन जब पट्टी खोली गई तो इनमे से कुछ लोगों को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. मामला सोमवार को मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन तक जा पहुंचा और तब इस बात का खुलासा हुआ कि सर्जरी के बाद 26 लोगों की आंख की रोशनी जा चुकी है.


इतनी बड़ी संख्या में लोगों की आंख की रोशनी चले जाने की जानकारी मिलने के बाद मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार भी एक्शन में आए हैं. प्रणव कुमार ने कहा है कि सिविल सर्जन को इस पूरे मामले में जल्द जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. उधर सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा के मुताबिक उनकी तरफ से 3 लोगों की टीम का गठन कर दिया गया है. यही टीम मामले की जांच कर रही है. आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में कुल 60 मरीजों की आंख का ऑपरेशन 22 नवंबर को किया गया था. जिनमें से 26 लोगों की आंख की रोशनी चली गई. 15 मरीज ऐसे हैं जिन्हें गंभीर तरीके का संक्रमण हुआ है. इन सभी मरीजों को इलाज के लिए पटना भेजा गया है.


बिहार में अपने तरह के इस अजीब मामले के बाद एक तरफ जहां मुफ्त ऑपरेशन कराने वाले मरीज और उनके परिजनों का हाल बेहाल है तो वहीं दूसरी तरफ से मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल और फ्री कैंप लगाने वाली संस्था की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. इस मामले में प्रशासनिक जांच के बाद कार्यवाही कब की जाती है इसका इंतजार सबको है लेकिन घटना के बाद मुजफ्फरपुर में हड़कंप मचा हुआ है