BHAGALPUR: भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां विषाक्त मध्याह्न भोजन खाने के बाद सैकड़ों स्कूली बच्चे बीमार हो गए हैं। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले के वरीय अधिकारी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। घटना नवगछिया प्रखंड के महद्दतपुर गांव स्थित सरकारी स्कूल की है।
दरअसल, नवगछिया के महद्दतपुर गांव में स्थित मध्य विद्यालय में हर दिन की तरह आज भी बच्चों को मिड डे मील परोसा गया था। खाना खाने के बाद एक के बाद एक कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। सैकड़ों बच्चों को उल्टी और चक्कर आने की शिकायत के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल में बच्चों के परिजनों की भारी भीड़ जमा हो गई।
आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। बीमार बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है।