MADHUBANI : खबर मधुबनी से आ रही है, जहां विषाक्त मिड डे मील खाने से कई स्कूली बच्चे बीमार हो गए। घटना राजनगर के कसियोना उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है। यहां मिड डे मील में बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्कूल में बने मध्याह्न भोजन में छिपकली मिलने के बावजूद बच्चों को परोस दिया गया। मिड डे मील का खाना खाने के बाद अचानक कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।
एक के बाद एक कई बच्चों के बीमार होने के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद आनन-फानन में सभी बीमार बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल, शनिवार होने के कारण मिड डे मील में आज बच्चों को खिंचड़ी परोसी गई थी। बच्चे खिचड़ी खा रहे थे इसी दौरान किसी की नजर खिचड़ी में मौजूद छिपकली पर पड़ी।
खिचड़ी खा चुके 50 से अधिक बच्चों की जांच के बाद घर भेज दिया गया जबकि तीन-चार बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान पीएचसी पहुंचे और बीमार बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात की। पूर्व मंत्री ने इस लापरवाही के लिए स्कूल के हेडमास्टर को जमकर फटकार लगाई।