टिन की बोतल में विदेशी शराब: तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, 96 लीटर बरामद Bihar News: बिहार के AQI में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद IMD का अलर्ट जारी, ठंड में भी तगड़ा इजाफा तेजस्वी के कारण छिन रहा है राबड़ी देवी का बंगला: जानिये 8 साल पहले के फैसले से अब लालू परिवार का हो रहा नुकसान बिहार में जमीन रजिस्ट्री से हटे जमाबंदी नियम: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खरीद–फरोख्त और म्यूटेशन होगा आसान चौथी बार स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद मंगल पांडेय ने किया ऐलान, कहा..पटना में बनेगा देश का सबसे बड़ा हड्डी अस्पताल पटना: बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में डायरी का लोकार्पण, कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग बिहार में नई सरकार बनते ही छीन गया तेजप्रताप से बंगला, BJP कोटे के मंत्री को हुआ अलॉट अनंत सिंह के नाम पर 2 करोड़ रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाशों को पटना पुलिस ने दबोचा, 48 घंटे में इस साजिश का हुआ खुलासा रांची में सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी का नया सेंटर शुरू, छात्रों को शहर में ही बेहतरीन कॉमर्स शिक्षा का मिलेगा अवसर: आदित्य साहू नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर गिरी बड़ी गाज, 20 साल पुराना बंगला छीना गया, जारी हो गया आदेश
1st Bihar Published by: Updated Fri, 26 Nov 2021 07:15:52 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : आज नशा मुक्ति दिवस है। नशा मुक्ति दिवस के मौके पर राज्य में आज शराबबंदी को सफल बनाने के लिए एक बार फिर से शपथ अभियान चलाया जाएगा। सुबह 11 बजे राज्य सरकार के सभी अधिकारी और कर्मचारी आजीवन शराब ना पीने की शपथ लेंगे। राज्य सरकार ने इस आयोजन के लिए पहले ही तैयारी कर ली है। राज्य के मुख्य सचिवालय, विधानसभा, सभी विभागों, जिले, प्रखंड और पंचायतों में कर्मियों को अपने-अपने ऑफिस परिसर में शपथ लेनी होगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक बार फिर शपथ दिलाई जा रही है।
जागरूकता अभियान की शुरुआत
आज सुबह-सवेरे राज्य के सभी जिलों में सरकारी स्कूलों से प्रभात फेरी निकाली जा रही है। सभी जिलों के डीएम के निर्देश पर प्रभातफेरी कार्यक्रम का आयोजन जन जागरूकता के लिए किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जागरूकता रथ को भी रवाना करने वाले हैं। शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जिन लोगों ने बेहतर काम किया है मुख्यमंत्री आज उन्हें सम्मानित भी करेंगे। राज्य सरकार ने सभी स्तर पर शपथ लेने के कार्यक्रम का वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया है।
शपथ पत्र में क्या होगा
आज राज्य सरकार के सभी कर्मियों अधिकारियों को जो शपथ पत्र लिखित तौर पर देना है उसका फॉर्मेट इस तरीके से है... मैं आज 26 नवंबर को सत्यनिष्ठा के साथ यह शपथ लेता/लेती हूं कि मैं आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा/करूंगी। मैं कर्तव्य पर उपस्थित रहूं अथवा न रहूं, अपने दैनिक जीवन में भी शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं होऊंगा/होऊंगी। शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी विधि-सम्मत कार्रवाई अपेक्षित है, उसे करूंगा/ करूंगी। यदि शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल पाया जाऊंगा/जाऊंगी तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई का/की भागीदार बनूंगा/बनूंगी।
ज्ञान भवन में बड़ा आयोजन
नशा मुक्ति दिवस के मौके पर राजधानी पटना के ज्ञान भवन में सरकार की तरफ से बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे साथ ही साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी भी मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार करेंगे। मुख्यमंत्री शराबबंदी को लेकर इस कार्यक्रम से कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं राज्य में शराबबंदी को लागू हुए 5 साल पूरे हो चुके हैं और अब इसे और सख्त तरीके से अमलीजामा बनाने का संकल्प मुख्यमंत्री ने लिया है।