शराबबंदी को लेकर बीजेपी - जदयू में छिड़ी जंग, जदयू के पूर्व एमएलसी ने भाजपा विधायक को दिखाई औकात

शराबबंदी को लेकर बीजेपी - जदयू में छिड़ी जंग, जदयू के पूर्व एमएलसी ने भाजपा विधायक को दिखाई औकात

BEGUSARAI : बेगूसराय में भाजपा विधायक द्वारा शराबबंदी पर दिए बयान के बाद जदयू और भाजपा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. खासकर मद्य निषेध दिवस के पूर्व नगर विधायक द्वारा दिए गए बयान पर जदयू के पूर्व एमएलसी सह जिलाध्यक्ष रूदल राय भड़क गए और कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा उन्हें कुछ पता ही नहीं है.रूदल राय ने कहा कि विधायक का हैसियत प्रधानमंत्री से ज्यादा नही है. अध्यक्ष ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शराबबंदी लागू करने पर मुख्यमंत्री को न सिर्फ बधाई दी बल्कि संगठन को मदद करने की अपील की थी.


उनका कहना है कि शराबबंदी के लागू होने से राज्य में हत्या एवं सड़क दुर्घटना में बेतहाशा कमी आई है. उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक को बताना चाहते हैं कि 5 जनवरी 2017 को भाजपा के सर्वोच्च नेता देश के प्रधान मंत्री 350 नेताओं के साथ प्रकाशपर्व के अवसर पर आए थे और शराबबंदी पर प्रधानमंत्री ने न सिर्फ मुख्यमंत्री को बधाई दी बल्कि तमाम राजनीतिक दलों को मदद करने का मन्तव्य भी दिया था. 


उन्होंने सवालिया निशान लगाते हुए विधायक जी से पूछा कि क्या प्रधानमंत्री से भी ज्यादा हैसियत भाजपा विधायक का है? रूदल राय ने कहा कि विधायक का बयान प्रधानमंत्री को चुनौती दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि बिहार का मुख्यमंत्री गांधी जी के शराबबंदी सपनों को साकार कर रहे हैं.