बिहार में बढ़ा अपराध: सासाराम में फायरिंग से किशोर घायल, बगहा में एक व्यक्ति को मारा चाकू झारखंड में बड़े सियासी उलटफेर के संकेत, अमित शाह के संपर्क में हेमंत-कल्पना सोरेन तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी का देवताओं पर विवादित बयान, कहा..हिंदू धर्म में पियक्कड़ों के लिए अलग भगवान PATNA POLICE: 'शक्ति सुरक्षा दल' ने लिया महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा, कोई दिक्कत हो तो इन नंबरों पर करें कॉल पटना के बिहटा में जमीन कारोबारी पर हमला, 11 लाख कैश और दो सोने की चेन लूटकर भागे अपराधी Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश PATNA: कांग्रेस की मीटिंग से गायब रहे 15 जिलाध्यक्ष, पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 07 Apr 2024 07:25:15 PM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI : मधुबनी में दो दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। दोनों आरोपियों ने युवक को मिथिला हाट घूमने के बहाने बुलाया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ रही है। घटना बाबूबरही थानाक्षेत्र के पचरुखी गांव की है।
मृतक की पहचान खजौली थानाक्षेत्र के चतरा गौबरौड़ा गांव निवासी मोतीलाल साफी के 28 वर्षीय बेटे राजू साफी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पचरुखी गांव में कुछ लोग बांस काटने के लिए आम के बगीचे में गए थे, तभी उन्हें बहुत तेज बदबू महसूस हुई। पास जाकर जब लोगों ने देखा तो वहां पुआल से ढंका शव देखकर वे दंग रह गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और जितने लोग उतनी तरह की बातें होने लगी।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकरी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। शव का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। चेहरा पूर्ण रूप से काला हो गया था। मौके पर पहुंचे परिजनों ने कपड़े से युवक की पहचान की। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सदर मनोज कुमार ने बताया कि मोतीलाल साफी ने अपने पुत्र के लापता होने की जानकारी बीते 5 अप्रैल को खजौली थाने में दी थी। पुलिस लापता युवक के मोबाइल लोकेशन को खंगालने लगी। सीडीआर में युवक का अंतिम मोबाइल लोकेशन अंधराठाढ़ी व बाबूबरही थाना के बॉर्डर के पास मरुकिया गांव का मिला। चार दिनों के बाद युवक का शव सड़े गले अवस्था में बाबूबरही थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि मृतक विगत 4 अप्रैल को अपने पड़ोसी दीपेंद्र कुमार तथा जयनगर थानाक्षेत्र के दुल्लीपट्टी बेरा गांव के कृष्ण कुमार के साथ झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत अड़रिया संग्राम स्थित मिथिला हाट घूमने के लिए निकला था और उसी दिन से वह लापता था। मामले में खजौली पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। उधर, दबी जुबान ग्रामीणों ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है।